Trending
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के क्रिकेर यश दयाल पर दर्ज हुई एफआईआर

बीएस राय: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ एक महिला का कथित तौर पर यौन शोषण करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दयाल (27) के खिलाफ रविवार को इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में बीएनएस धारा 69 (शादी का झूठा वादा सहित धोखे से यौन संबंध बनाना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
यह कार्रवाई तब की गई जब एक महिला ने 21 जून को आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी। महिला ने आरोप लगाया था कि जिस क्रिकेटर के साथ वह पांच साल से रिश्ते में थी, उसने उसका शारीरिक शोषण किया।



