वियान मुल्डर का एतिहासिक दोहरा शतक : डेब्यू कप्तानी में रचा इतिहास
इस समय टेस्ट में युवा खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक जड़ पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा, अब साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने डबल सेंजुरी जड़ रिकॉर्ड बुक हिला दी है।

मुल्डर का दोहरा शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में यह कमाल किया है। जी हां, साउथ अफ्रीका की टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां उन्हें दो टेस्ट मैच खेलने हैं।
पहले टेस्ट में केशव महाराज ने कप्तानी की थी, मगर ग्रोइन इंजरी के चलते वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी वियान मुल्डर को सौंपी गई है। बता दें, डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने के बाद नियमित कप्तान टेंबा बावुमा समेत कई सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर हैं। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका ने पहले दिन 4 विकेट पर 465 रन बोर्ड पर लगाए।
इस दौरान नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे वियान मुल्डर ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। वह बतौर कप्तान डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग (भारत के खिलाफ 1968 में) और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2005 में) के बाद तीसरे खिलाड़ी बने।
करिश्मा तो तब हुआ जब उन्होंने अपनी पहली पारी में 250 रन का आंकड़ा पार किया। मुल्डर बतरौ कप्तान डेब्यू मैच की पहली पारी में 250 रन का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले वर्ल्ड क्रिकेट में यह कारनामा कोई नहीं कर पाया।
बतौर कप्तान डेब्यू मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी
वियान मुल्डर 264 बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो 2025
ग्राहम डाउलिंग 239 बनाम भारत, क्राइस्टचर्च 1968
एस चंद्रपॉल 203 , बनाम साउथ अफ्रीका, जॉर्जटाउन 2005
साथ ही मुल्डर ग्रीम स्मिथ (277 रन और 259 इंग्लैंड के खिलाफ) के बाद टेस्ट पारी में 250 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी कप्तान भी बन गए।
वियान मुल्डर बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी और 70 सालों में पहले कप्तान बन गए। जैकी मैकग्ल्यू ने 1955 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। कुल मिलाकर, वह डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 34वें टेस्ट कप्तान हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए बतौर कप्तान पहले मैच में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी
109 – हर्बी टेलर बनाम इंग्लैंड, डरबन, 1913
104 – जैकी मैकग्ल्यू बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1955
264 – वियान मुल्डर बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2025
मुल्डर टेस्ट में एक दिन के खेल में 250 से अधिक रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज हैं और पहले दिन ऐसा करने वाले वे केवल तीसरे बल्लेबाज हैं। वह 264 रनों पर नाबाद हैं, जो एक दिन में छठा सबसे बड़ा स्कोर है। मुल्डर द्वारा बनाए गए 264 रन टेस्ट मैच के पहले दिन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, जो केवल डॉन ब्रैडमैन के 309 रनों से पीछे है।
टेस्ट मैच में एक दिन में बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन
डॉन ब्रैडमैन 309 बनाम इंग्लैंड, 1930
वैली हैमंड 295 बनाम न्यूजीलैंड, 1933
वीरेंद्र सहवाग 284 बनाम श्रीलंका,
2009 डेनिस कॉम्पटन 273 बनाम पाकिस्तान, 1954
डॉन ब्रैडमैन 271 बनाम इंग्लैंड, 1934
वियान मुल्डर 264 बनाम जिम्बाब्वे, 2025
वीरेंद्र सहवाग 257 बनाम साउथ अफ्रीका, 2008



