Trending

गिल ने बताई बुमराह की वापसी की कहानी, लॉर्ड्स में भारत के सामने नई चुनौती

शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटाकर 5 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

साभार : गूगल

लीड्स में खेले गए पहले मैच में भारत को 5 विकेट से हार मिली थी। जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था। उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने तेज गेंदबाजी आक्रमण का भार अच्छे से संभाला।

सिराज ने 7 तो आकाशदीप ने 10 विकेट चटकाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में सवाल यह है कि शुभमन गिल लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ जाएंगे या फिर जसप्रीत बुमराह की टीम में एंट्री होगी?

जब मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल से जसप्रीत बुमराह की वापसी पर सवाल किया गया तो उन्होंने एक शब्द में ही सारी कहानी साफ कर दी। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के लिए बुमराह की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर गिल का जवाब सीधा और आत्मविश्वास से भरा था: “निश्चित रूप से।”

इसका मतलब यह है कि बुमराह की वापसी से किसी एक गेंदबाज का तो पत्ता कटना तय है। एजबेस्टन टेस्ट में जिस तरह का प्रदर्शन प्रसिद्ध कृष्णा का रहा है उसे देखकर तो यही लगता है कि यह गाज उन पर ही गिरने वाली है।

बता दें, 58 साल में भारत ने यह एजबेस्टन में पहला टेस्ट जीता है। 336 रनों की यह जीत भारत की रनों के मामले में घर के बाद अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने शुभमन गिल के दोहरे शतक के दम पर 587 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन बनाने में कामयाब रही थी। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने सेंचुरी जड़ी थी।

180 रनों की बढ़त के साथ भारत ने दूसरी पारी में कप्तान के एक और दमदार शतक के दम पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और मेजबानों के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इस स्कोर के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 271 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने इस तरह मैच 336 रनों से जीता।

Related Articles

Back to top button