Trending

फिल सिमंस का अचानक लंदन दौरा : मेडिकल इमरजेंसी या बांग्लादेश की गिरती परफॉर्मेंस का दबाव

बांग्लादेश टीम के हेड कोच फिल सिमंस इस टाइम टीम के साथ श्रीलंका में हैं, लेकिन वे श्रीलंका से लंदन जा रहे हैं। इसके पीछे का कारण ये नहीं कि वे टीम को छोड़ रहे हैं, बल्कि ये है कि लंदन में किसी डॉक्टर से मिलने वाले हैं।

© AFP

मेडिकल कारणों के चलते वे टीम का साथ कुछ समय के लिए छोड़ रहे हैं। कुछ खबरें ये भी आई थीं कि खराब परफॉर्मेंस के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन अमीनुल इस्लाम उनको समन किया है, लेकिन फिलहाल के लिए उनका टीम का साथ छोड़ना सिर्फ मेडिकल कारणों के चलते है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल सिमंस के सीरीज के तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है, क्योंकि वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज 7 जुलाई को श्रीलंका वापस लौटेंगे। वनडे सीरीज के बाद बांग्लादेश की टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज भी श्रीलंका में खेलनी है।

3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 जुलाई को खेला जा चुका है, जिसमें टीम को शर्मनाक हार श्रीलंका से मिली है। वहीं, दूसरा मुकाबला शनिवार 5 जुलाई को है, जिसके लिए फिल सिमंस उपलब्ध नहीं हैं।

तीसरा मैच 8 जुलाई को है। इससे पहले वे लंदन से वापस आ जाएंगे। बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था, लेकिन अगले मैच में करारी हार मिली और टीम सीरीज हार गई।

इसके बाद से टीम अभी तक अपनी लय हासिल नहीं कर पाई है। दूसरा टेस्ट हारने के बाद पहले वनडे मैच में भी उनको करारी शिकस्त मिली। टेस्ट के बाद अब वनडे सीरीज भी हारने की कगार पर बांग्लादेश की टीम है। अगर बाकी बचे दो मैचों में से टीम एक भी मुकाबला हारेगी तो सीरीज भी गंवा देगी।

Related Articles

Back to top button