Trending

शुभमन गिल को कप्तानी, जडेजा का बेबाक बयान – “वो समय अब चला गया”

स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मज़ाक में स्वीकार किया कि अब उनके लिए कप्तानी की भूमिका निभाने का समय चला गया है।

साभार : गूगल

इंग्लैंड दौरे से पहले जब रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया तो हर किसी की नजरें इसी पर टिकी थी कि यह जिम्मेदारी आगे किसे मिलने वाली है। इस दौरान जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल के नाम सबसे आगे थे।

हर कोई क्रिकेट एक्सपर्ट इन्हीं दो नामों पर चार्चा कर रहा था, मगर पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने रवींद्र जडेजा के नाम पर वकालत की थी। हालांकि कप्तानी गिल को मिली और अब तो जडेजा ने भी मान लिया है कि उनका समय चला गया है। बता दें, एजबेस्टन टेस्ट में जडेजा ने शुभन गिल के साथ 203 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

जड्डू ने 89 रनों की शानदार पारी खेली। रवींद्र जडेजा का यह 15 साल के इंटरनेशनल करियर में तीसरा इंग्लैंड दौरा है। एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन के बाद उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी कप्तानी करने की लालसा दिमाग में आई थी। जडेजा ने मुस्कुराते हुए इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “नहीं, अब वह समय चला गया है।”

शुभमन गिल ने जडेजा के साथ 203 रनों की पार्टनरशिप करने के बाद वॉशिंगटन सुंदर के साथ 144 रन और जोड़े। इन दो बड़ी पार्टनरशिप के दम पर टीम इंडिया 587 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। गिल ने 269 रनों की मेराथन पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 77 के स्कोर पर इंग्लैंड के तीन विकेट गिरा दिए हैं।

भारत के पास अभी 510 रनों की बढ़त है। तीसरे दिन भारत अटैक करेगा, इस बारे में जब जडेजा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं। हमें कल लंच से पहले 2-3 विकेट लेने होंगे।

अगर हम ऐसा कर पाए तो हम निश्चित रूप से खेल में आगे रहेंगे। परिणाम कुछ भी हो सकते हैं। क्रिकेट में पहले भी बड़ी साझेदारियां हुई हैं। हम खेल को बहुत हल्के में नहीं लेंगे। हम आज ऊर्जा के साथ खेल रहे थे। उम्मीद है कि हम भारत के पक्ष में अच्छा परिणाम हासिल करेंगे।”

Related Articles

Back to top button