Trending

मनीषा कल्याण की डबल स्ट्राइक से भारत ने तिमोर लेस्ते को 4-0 से रौंदा

भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम ने तिमोर लेस्ते पर 4-0 की शानदार जीत के साथ एएफसी महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। विंगर मनीषा कल्याण (12वें और 80वें मिनट) ने शानदार दो गोल किए जबकि अंजू तमांग (58वें मिनट) और लिंडा कोम सेर्टो (86वें मिनट) ने एक एक गोल दागा।

@IndianFootball

भारतीय महिला टीम ने मैच में शुरू से अंत तक दबदबा बनाए रखा और पहले हाफ में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इस जीत के साथ भारत दो मैच में छह अंक के साथ ग्रुप बी में इराक और थाईलैंड से आगे शीर्ष पर है।

इराक और थाईलैंड दिन में एक दूसरे से भिड़ेंगे। पांच टीम के ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करना अभी मुश्किल है लेकिन भारत ने लगातार दो शानदार प्रदर्शन करके निश्चित रूप से मजबूत दावा पेश किया है। भारत ने पहले मैच में मंगोलिया पर रिकॉर्ड 13-0 की जीत दर्ज की थी जिससे टीम आत्मविश्वास से भरी हुई थी।

Related Articles

Back to top button