Trending

पुरुष एकल में प्रभास कुमार कुशवाहा व महिला एकल में स्नेहा सिंह चैंपियन

लखनऊ के गोमती नगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के अकादमी में आयोजित स्व.रणबहादुर सिंह स्मारक जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 के महिला एकल फाइनल मे स्नेहा सिंह ने प्रियंका गौतम को तीन सेटों मे 21-19, 15-21, 21-15 से हराकर महिला एकल का खिताब जीता। वहीं पुरुष के एकल में प्रभास कुमार कुशवाहा ने भुवनेश उतरानी को 23-21, 21-12 से हराया।

पुरुष युगल में फरहान खाॅन (बीबीडी) व प्रभास कुशवाहा को वाक ओवर से जीत मिली जब सिद्धार्थ मिश्रा के घुटने मे, चोट लगने के कारण मोक्ष सास्वत व सिद्धार्थ मिश्रा हो हार का सामना करना पडा।

स्व.रणबहादुर सिंह स्मारक जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025

बालक अंडर- 19 मे नितेष ठाकुर (बीबीडी) ने शिवम यादव (केडी सिंह) को 21-19, 15-21 से हराया तथा तीसरा गेम रिटायर्ड करने में नितेष ठाकुर विजयी हुये। बालक एकल अंडर-15 मे हर्षित यादव ने लोनीबोन को 15-21, 21-15, 21-17 से हराया।

पुरस्कार वितरण विराज सागर दास चेयरमैन यूपी बैडमिंटन संघ व डा.नवनीत सहगल पूर्व आईएएस अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ एवं चेयरमैन प्रसार भारती भारत सरकार द्वारा किया गया। अन्त में सचिव अनिल ध्यानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर मे यूपी बैडमिंटन संघ के सचिव डा.सुधर्मा सिंह, लखनऊ सचिव अनिल ध्यानी, लखनऊ अध्यक्ष राम मोहन अग्रवाल, डा.योगेश शेट्टी, डा0 अनुराग दीक्षित, बैडमिंटन संघ उपाध्यक्ष अरून कक्कड़, आलोक सरन (एडवोकेट) मुख्य संरक्षक, देवेन्द्र कौषल (प्रषिक्षक), मुख्य निर्णायक रविन्दर चैहान, अभिजीत यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button