प्रीटोरियस का धमाका, डेब्यू पर 153 रन बनाकर तोड़ा मियांदाद का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका डेब्यूटेंट लुआन-ड्रे प्रीटोरियस टेस्ट में 150 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए और 32 साल में ऐसा करने वाले पहले टीनएजर हैं।

प्रीटोरियस ने 19 साल और 93 दिन की उम्र में 160 गेंदों पर 153 रन बनाए और महान पाकिस्तानी खिलाड़ी जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 19 साल और 119 दिन की उम्र में लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 163 रन बनाए थे।
प्रीटोरियस से पहले टेस्ट मैच की एक पारी में 150 रन का आंकड़ा पार करने वाले टीनएजर सचिन तेंदुलकर थे, जिन्होंने 1993 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 19 साल और 293 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। मेंस टेस्ट क्रिकेट में सात टीनएजरों ने यह उपलब्धि हासिल की है, जिसमें मियांदाद एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार ये कमाल किया है।
उन्होंने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 206 रन भी बनाए थे। प्रीटोरियस टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले सातवें साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं, उनसे पहले ये कारनामा एंड्रयू हडसन, जैक्स रूडोल्फ, अल्वीरो पीटरसन, फाफ डु प्लेसिस, स्टियन वैन जाइल और स्टीफन कुक कर चुके हैं।
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने अपने शतक को लेकर मैच के बाद कहा, “यह अद्भुत था। मैं 23-3 पर काफी नर्वस था, लेकिन यह एक सपना सच होने जैसा है। मुझे नहीं लगता कि यह अभी भी डूब गया है। मुझे खुशी है कि आज का दिन खत्म हो गया। मुझे बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है, सौभाग्य से आज यह मेरे लिए कारगर रहा। यह एक वास्तविक सपना सच होने जैसा है, और मेरे माता-पिता और परिवार का यहाँ होना, यह सब कुछ खत्म कर देता है।”
साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के दो टेस्ट मैचों के दौरे के लिए कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया है। इस महीने की शुरुआत में लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली प्लेइंग इलेवन के सात खिलाड़ी इसमें नहीं हैं।
स्पिन गेंदबाज केशव महाराज चोटिल टेम्बा बावुमा की जगह कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट पर 418 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस के अलावा कॉर्बिन बॉश ने शतक जड़ा और वह नाबाद 100 रन बनाकर क्रीज पर हैं।



