Trending

एसेक्स से जुड़े खलील अहमद, काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में दिखाएंगे कमाल

अभी अगले कुछ महीने इंडियन लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद इंग्लैंड में ही बिताने वाले हैं। वे इंडिया ए के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गए थे, लेकिन अब इंग्लैंड में कई मैच वे खेलने हैं। हालांकि, टीम इंडिया के लिए उनको टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला और वे मुख्य टीम का हिस्सा भी नहीं हैं।

@EssexCricket

यही कारण है कि वे अब फ्री हैं और टेस्ट टीम में वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। इसके अलावा वे वनडे मैच भी इंग्लैंड के काउंटी क्लब के लिए खेलने वाले हैं। खलील अहमद काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप के लिए 2025 सीजन के अंत तक इंग्लिश घरेलू टीम एसेक्स में शामिल हो गए हैं।

एसेक्स क्रिकेट क्लब ने शनिवार को इस बात की घोषणा की है। एसेक्स द्वारा जारी मीडिया रिलीज में कहा गया है, “एसेक्स क्रिकेट भारतीय पेसर खलील अहमद को सीजन के अंत तक टीम में शामिल करने की घोषणा करते हुए एक्साइटेड है। अहमद 2025 सीजन के अंत तक क्लब के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों के लिए उपलब्ध रहेंगे।” लेफ्ट आर्म पेसर अहमद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के 2025 में सीजन में खेले थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। सीएसके के खराब सीजन में खलील अहमद टीम के लिए कुछ उम्मीद लेकर आए थे और उन्होंने सीजन में 15 विकेट चटकाए।

वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर थे और अफगान के लेग स्पिनर नूर अहमद के बाद टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

उनकी 137 डॉट बॉल ने उन्हें आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर ला खड़ा किया। खलील अहमद के अलावा कई और क्रिकेटर भी इस सीजन काउंटी क्रिकेट में नजर आने वाले हैं, जिनमें तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल और ईशान किशन जैसे बड़े नाम हैं।

Related Articles

Back to top button