Trending

गंगा स्नान करते समय संगम में डूबी किशोरी, तलाश जारी

प्रयागराज : दारागंज थाना क्षेत्र में संगम स्नान कर रही एक 14 वर्षीय किशोरी रविवार को डूब गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम गोताखोर लगाकर तलाश रही है। वह घर से चार लड़कियों के साथ गंगा स्नान करने के लिए संगम आयी थी।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि सराय ममरेज थाना क्षेत्र के बाबूपुर बेंदो गांव निवासी वर्षा पटेल 14 वर्ष पुत्री सूर्य बली पटेल रविवार को अपने घर से चार लड़कियों के साथ संगम स्नान करने के लिए पहुंची। संगम स्नान करते समय अचानक वह डूबने लगी तो उसके साथ आयी लड़कियों ने शोर मचाया। शोर सुनकर आस—पास के लोग जब तक पहुंचते वह गंगा में समा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोर तलाश शुरू कर दी है। उधर खबर मिलते ही उसके परिवार के लोग भी पहुंचे है।

Related Articles

Back to top button