Trending

मेजर लीग क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, हेटमायर ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिलाई जीत

अमेरिका में जारी मेजर लीग क्रिकेट 2025 का 18वां मैच शुक्रवार रात सिएटल ऑर्कास और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान रोमांच की सारी हदें पार हुई।

साभार : गूगल

निकोलस पूरन की अगुवाई वाली एमआई न्यूयॉर्क ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 237 रन बोर्ड पर लगाए। टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान निकोलस पूरन ने शतक जड़ अहम रोल अदा किया।

पूरन ने 60 गेंदों पर 7 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 108 पारी खेली। वहीं तजिंदर ढिल्लों ने 35 गेंदों पर 8 चौकों और इतने ही गगनचुंबी छक्कों के साथ 95 रनों की धुआंधार पारी खेल उनका साथ दिया। सीजन की पहली जीत तलाश रही सिएटल ऑर्कास ने आखिरी गेंद पर इस स्कोर को चेज कर इतिहास रच दिया।

एमएलसी इतिहास का यह सबसे बड़ा सफल रन चेज है। टूर्नामेंट का यह तीसरा सीजन है, मगर अभी तक इससे बड़ा स्कोर किसी टीम ने चेज नहीं किया। सिएटल ऑर्कास की जीत के हीरो शिमरन हेटमायर रहे, जिन्होंने 97 रनों की नाबाद पारी खेली। हेटमायर ने 40 गेंदों पर 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 242.50 का रहा। टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर तब पहुंचा जब सिएटल ऑर्कास को आखिरी गेंद पर 6 रनों की दरकार थी। 20वां ओवर कीरोन पोलार्ड डाल रहे थे और आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर हेटमायर थे।

वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की इस जंग में हेटमायर ने छक्का लगाकर बाजी मारी और टीम के हार के सिलसिले को भी तोड़ा। सिएटल ऑर्कास की यह इस सीजन की 6 मैचों में पहली जीत है। वहीं उन्होंने इस जीत के साथ 10 हार के सिलसिले को भी खत्म किया। हेटमायर को उनके उम्दा परफॉर्मेंस के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Related Articles

Back to top button