Trending

7 दिनों का गैप, फिर भी बुमराह को आराम क्यों?

एजबेस्ट में भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच हारकर यहां पहुंच रही टीम इंडिया की नजरें यहां जोरदार कमबैक करने पर होगी। हालांकि उनके लिए यह चुनौती आसान नहीं होने वाली है।

साभार : गूगल

भारत एजबेस्टन के इस मैदान पर मेजबानों को नहीं हरा पाया है, वहीं रिपोर्ट्स हैं कि टीम को अपने मुख्य हथियार जसप्रीत बुमराह की सेवाओं से वंचित रहना पड़ सकता है क्योंकि टीम मैनेजमेंट उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम देने का विचार कर रही है। हालांकि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच 7 दिनों का अंतर है, मगर टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड का पूरा ध्यान रखना चाहते हैं।

इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले ही यह साफ हो गया था कि जसप्रीत बुमराह सीरीज के सभी 5 मैच नहीं खेलेंगे। उम्मीद जताई जा रही थी कि वह पहला और तीसरा मैच खेलने के सीरीज किस तरफ जा रही है उसके बाद तय करेंगे कि उन्हें चौथा या पांचवां कौन सा मैच खेलना है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने सभी 5 मैच खेलने का रिस्क लिया था जिस वजह से उन्हें चोट का शिकार बनना पड़ा था, मगर इस बार वह और टीम मैनेजमेंट ये रिस्क नहीं लेना चाहते।

कई क्रिकेट दिग्गज और फैंस सवाल कर रहे हैं कि अगर पहले और दूसरे टेस्ट के बीच 7 दिनों का गैप है तो बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम क्यों दिया जा रहा है? क्या रेस्ट करने के लिए 7 दिन काफी नहीं है? इस समय जसप्रीत बुमराह पर दुनिया के किसी भी गेंदबाज से अधिक वर्कलोड है।

2024 से टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में किसी भी तेज गेंदबाज से अधिक ओवर फेंके हैं। बुमराह ने 1 जनवरी 2024 से लेकर अब तक कुल 410.4 ओवर गेंदबाजी की है, वहीं कोई अन्य गेंदबाज 400 ओवर का आंकड़ा तक नहीं छू पाया है।

लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं जिन्होंने इस दौरान 362.3 ओवर गेंदबाजी की है। भारतीय गेंदबाजों में, मोहम्मद सिराज जिन्होंने इस दौरान बुमराह के बराबर 15 टेस्ट खेले हैं उन्होंने 355.3 ओवर गेंदबाजी की है, जो इस बात को दर्शाता है कि बुमराह ने किस हद तक बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी संभाली है।

यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि बुमराह तेज गेंदबाजों में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उनके नाम पर इस दौरान 78 विकेट दर्ज हैं।

इंग्लैंड के गस एटकिंसन 55 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि सिराज ने एटकिंसन से लगभग 27 ओवर अधिक गेंदबाजी की है और 14 विकेट कम लिए हैं। बुमराह ने भारत के लिए सभी गेंदबाजों में सबसे ज्यादा ओवर भी फेंके हैं, उनके बाद रवींद्र जडेजा 400.1 ओवर के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर (1 जनवरी 2024 से)

जसप्रीत बुमराह – 410.4 (78 विकेट)

मिशेल स्टार्क – 362.3 (48 विकेट)

पैट कमिंस – 359.1 (51 विकेट)

मोहम्मद सिराज – 355.3 (41 विकेट)

गस एटकिंसन – 328 (55 विकेट)

Related Articles

Back to top button