Trending

शूटिंग लीग ऑफ इंडिया के पहले संस्करण में 400 से अधिक एथलीटों ने कराया पंजीकरण

नई दिल्ली : नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) द्वारा लॉन्च की गई शूटिंग लीग ऑफ इंडिया (एसएलआई) के पहले संस्करण की घोषणा के साथ ही यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। इस लीग को लेकर दुनियाभर के फैंस और निशानेबाज़ों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

भारत, कज़ाखस्तान, रूस, ईरान, हंगरी, क्रोएशिया, अज़रबैजान, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेनेडा, इटली, ऑस्ट्रिया, सर्बिया, अमेरिका, स्पेन, थाईलैंड, जर्मनी, चेक गणराज्य, नॉर्वे, सैन मैरीनो और रोमानिया समेत 21 से अधिक देशों के 400 से ज्यादा निशानेबाज़ों ने लीग के लिए पंजीकरण कराया है, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

एनआरएआई अध्यक्ष कालिकेश नारायण सिंह देव ने कहा,“हमें अब तक की प्रतिक्रियाओं और पंजीकरण की संख्या से अत्यंत प्रसन्नता है। यह हमारे विज़न के लिए एक मजबूत समर्थन है। हमारा उद्देश्य हमेशा से यही रहा है कि एक विश्वस्तरीय मंच तैयार किया जाए, जो प्रतिभा का उत्सव मनाए, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दे और अगली पीढ़ी के निशानेबाज़ों को प्रेरणा दे।”

लीग की प्रमुख विशेषताएं:

पहला सीज़न: 20 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा।

स्पर्धाएं:

पिस्टल: 10 मीटर और 25 मीटर

राइफल: 10 मीटर और 50 मीटर (3 पोजीशन)

शॉटगन: ट्रैप और स्कीट

सभी मुकाबले मिक्स्ड टीम फॉर्मेट में होंगे

टीमें: प्रतियोगिता में कम से कम 6 टीमें भाग लेंगी। लीग चरण में इन टीमों को दो पूल में विभाजित किया जाएगा।

खिलाड़ी वर्गीकरण:

खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा —

एलीट चैंपियंस

वर्ल्ड एलीट

नेशनल चैंपियंस

जूनियर एवं यूथ चैंपियंस

यह प्रणाली सुनिश्चित करेगी कि हर टीम में अनुभवी और उभरती प्रतिभाओं का संतुलन बना रहे। पंजीकरण प्रक्रिया जुलाई 2025 के मध्य तक खुली रहेगी, जिसके बाद टीम चयन और ड्राफ्टिंग की प्रक्रिया आरंभ होगी।

Related Articles

Back to top button