डेविड लॉरेंस को श्रद्धांजलि: इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी
भारत और इंग्लैंड के प्लेयर्स ने पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस के सम्मान में रविवार को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन काली पट्टियां बांधी।

रविवार को लॉरेंस का निधन 61 वर्ष की उम्र में हुआ। उन्होंने 1988 से 1992 के बीच इंग्लैंड के लिए पांच टेस्ट (18 विकेट) और एक वनडे (चार विकेट) खेला। लॉरेंस को सिड उपनाम से जाना जाता था।
लॉरेंस इंग्लैंड से खेलने वाले ब्रिटिश मूल के पहले अश्वेत क्रिकेटर थे। वह पिछले साल से मोटर न्यूरॉन बीमारी (एमएनडी) से जूझ रहे थे। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों टीमों के खिलाड़ी इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड ‘सिड’ लॉरेंस को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं।
लॉरेंस का रविवार को निधन हो गया था।’’ लॉरेंस को 2024 में इस रोग का पता चला, जिसका कोई उपचार नहीं है। यह बीमारी मस्तिष्क और तंत्रिकाओं को प्रभावित करती है, जिससे मांसपेशियां कमजोर पड़ जाती हैं। ग्लूस्टरशर के दिग्गज खिलाड़ी लॉरेंस ने 185 प्रथम श्रेणी मैच में 515 विकेट और 113 लिस्ट ए मैच में 155 विकेट लिए।
तेज गेंदबाज लॉरेंस 1992 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेल पाए।



