Trending

सर्राफा व्यापारी पर हमला करने वाला बदमाश मुठभेड़ गिरफ्तार

कानपुर : गोविंद नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत साेमवार की देर रात अंडर पास के पास सर्राफा व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाले दाे बदमाशाें और पुलिस के बीच मुठभेड़ हाे गई। पुलिस की गाेली लगने से एक बदमाश घायल हाे गया है और दूसरा माैके से भाग निकला।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मंगलवार काे बताया कि गिरफ्तार आरोपित अनुज तिवारी निवासी आनंद नगर थाना रावतपुर है। जबकि फरार साथी का नाम छोटू है। गिरफ्तार आराेपित ने बीती आठ जून को बिल्हौर में आभूषण दुकानदार अनिल गुप्ता निवासी गाेविंदनगर, जब रात दुकान से घर लाैटे और कार खड़ी कर रहे थे तभी उसने साथी छाेटू के साथ पहुंचकर उन पर फायरिंग करते हुए फरार हाे गये थे। कुछ दूरी पर जाने के बाद दाेनाें ने व्यापारी को फोन कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। बदमाशाें की हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने बताया कि व्यापारी अनिल ने गोविंद नगर थाने में बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बदमाशाें की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच मुख्यालय, दक्षिण जोन क्राइम ब्रांच, सर्विलांस, थाना गोविंद नगर की टीमें लगी थीं। इस बीच 10 जून को एक बार फिर बदमाशाें ने दुस्साहस दिखाते हुए व्यापारी से रंगदारी मांगी थी। बीती रात मुठभेड़ में पकड़ा गया घायल बदमाश अनुज ने सर्राफा व्यापारी पर हमला और रंगदारी मांगने का जुर्म स्वीकार किया है। उसने घटना की पूर्व योजना, रेकी एवं अन्य साजिशकर्ताओं के नाम बताए हैं। बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और तमंचा बरामद हुए हैं। घटना में सम्मिलित अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। घायल बदमाश काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button