Trending

पुलिस ने 32 कुख्यात किये चिन्हित, 20 गैंग के 164 सहयोगियों पर निगरानी

पूर्वी सिंहभूम : जिला को अपराध और भय के माहौल से मुक्त कराने के लिए जिला पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 32 कुख्यात अपराधियों की पहचान की है। इन अपराधियों पर चोरी, रंगदारी, सुपारी किलिंग, अवैध वसूली, आपराधिक धमकी, अवैध हथियार रखने और मारपीट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।

चिह्नित अपराधियों में उलीडीह थाना क्षेत्र से गुड्डू पांडेय, विवेक तिवारी, मोहम्मद शहनवाज, बॉबी पॉल और अविनाश के नाम हैं। जुगसलाई थाना क्षेत्र से मनीष सिंह, नगमा खातून उर्फ लाली, निजाम और सरफराज उर्फ तिल्ली, परसुडीह से शाहिल यादव, बागबेड़ा से अजय मल्ला, गोलमुरी से कालू, टेल्को से संजय बंगाली, बृजनंदन पाठक, रवि सरकार, बिरसानगर से राहुल लोहार, दीपु ओझा, सोनारी से गोलू मछुआ, कदमा से तनवीर उर्फ गोरा, मुकेश विभर, राहुल पंडित, प्रशांत कुमार, विक्की नंदी, मानगो से संजर अहमद, सुनील ठाकुर, सीतारामडेरा से राहुल राय और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से प्रभाष सिंह, अक्षय सिंह, अंशू चौहान, गोलू, चन्ने और निक्के शामिल हैं।

इसके अलावा पुलिस ने 20 सक्रिय अपराधी गिरोहों के 164 सहयोगियों को भी चिन्हित किया है, जिनमें अखिलेश सिंह (19), गणेश सिंह (17), अमरनाथ सिंह (19), कन्हैया सिंह (11), मासूक मनीष (10), मोहित सिंह (3), बिट्टू कामत (3), बिल्ला पाठक (7), सिंटू सिंह (6), विकास सिंह उर्फ हेते (14), विकास तिवारी (9), भानु मांझी (7), प्रकाश मिश्रा (10), रंजीत-संजीत (8), रविदास (10), राहुल सिंह (6), सोनू सिंह (3), सागर कामत (3), सुधीर दुबे (3), गुड्डू पांडेय (5) जैसे नाम शामिल हैं।

इन सभी सहयोगियों को रोजाना संबंधित थानों में हाजिरी देने के निर्देश दिए गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मंगलवार को स्पष्ट किया है कि जो भी संदिग्ध गतिविधियों में पाया जाएगा, उस पर सीसीए या गुंडा एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी पियूष पांडे ने कहा कि आपराधी या तो जेल जाएंगे या शहर से बाहर होंगे, कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button