Trending

नशे में पुलिसकर्मियों से भिड़ा युवक, गिरफ्तार

मुरादाबाद : थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के लौंगी कलां गांव में विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस से एक युवक ने नशे में पुलिस कर्मियों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश ने बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे डायल 112 पुलिस को सूचना मिली कि गांव लौंगी कला निवासी अंकुश उर्फ रवि शराब के नशे में हंगामा कर रहा है। माैके पर डायल 112 पुलिस गांव पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया। जिस पर आरोपित पुलिस कर्मियों से ही गाली गलौज करने लगा और मारपीट की कोशिश की। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपित का शांतिभंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।-

Related Articles

Back to top button