Trending

आतंकी फंडिंग मामला: कोलकाता की ट्रैवल कंपनी के मालिक मसूद आलम से एनआईए की पूछताछ

कोलकाता : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंकी फंडिंग से जुड़े एक मामले में कोलकाता स्थित एक टूर एंड ट्रैवल फर्म के मालिक मसूद आलम से पूछताछ कर रही है। एनआईए ने मसूद आलम को पूछताछ के लिए बुलाया था। सोमवार को मसूद आलम एनआईए के न्यू टाउन स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि इस ट्रैवल फर्म के व्यावसायिक खाते से विभिन्न आतंकी संगठनों के खातों में धनराशि ट्रांसफर की गई है। यही नहीं, इसी खाते से हाल ही में गिरफ्तार किए गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहायक उप-निरीक्षक मोती राम जाट के खाते में भी छोटी-छोटी रकम भेजी गई थी। मोती राम को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में एनआईए ने गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार, जांच में इस फर्म के खाते से कई संदिग्ध लेन-देन के सबूत मिले हैं। एनआईए ने 31 मई को इस मामले में कोलकाता के कई इलाकों में छापेमारी की थी, जिसमें दक्षिण कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड स्थित इस टूर एंड ट्रैवल फर्म का कार्यालय भी शामिल था।

इससे पहले एनआईए ने मसूद आलम का मोबाइल फोन जब्त कर उसमें मौजूद संदेशों और लेनदेन की जानकारी खंगाली थी। इसके अलावा कार्यालय में रखे कंप्यूटर और दस्तावेजों की भी जांच की गई थी।

जांचकर्ताओं को संदेह है कि यह फर्म पाकिस्तानी स्रोतों से आने वाली रकम को सीधे आतंकी संगठनों या संबंधित व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए एक माध्यम के तौर पर इस्तेमाल की जा रही थी। सीधे पैसे भेजने के बजाय पहले इस फर्म के खाते में रकम ट्रांसफर की जाती और फिर वहां से आगे भेजी जाती थी।

Related Articles

Back to top button