Trending

अवध स्काई स्पोर्ट्स क्लब की जीत में ऋषभ व अमन का कमाल

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच ऋषभ वर्मा (4 विकेट) की धारदार गेंदबाजी और अमन अंसारी (नाबाद 42) की उम्दा पारी से अवध स्काई स्पोर्ट्स क्लब ने डॉ.अंशुल आलोक अंडर-14 मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में स्पोर्ट्स गैलैक्सी क्रिकेट क्लब ब्लू को एकतरफा 10 विकेट से शिकस्त दी।

डॉ.अंशुल आलोक अंडर-14 मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट  

सिंड्रा क्रिकेट मैदान पर अवध स्काई स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। स्पोर्ट्स गैलैक्सी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में मात्र 60 रन ही बना सकी। टीम से समर्थ सिंह ने सर्वाधिक नाबाद 25 रन बनाए, वहीं स्वर्णिम कुमार ने नाबाद 20 रन की पारी खेली जबकि अन्य बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

अवध स्काई स्पोर्ट्स क्लब से ऋषभ वर्मा ने 5 ओवर में आठ रन देकर 4 विकेट झटके एवं आदित्य गुप्ता ने 2 विकेट अपने नाम किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अवध स्काई स्पोर्ट्स क्लब ने 7.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाकर मैच जीत लिया। अमन अंसारी ने 30 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 42 रन और दिव्य आनंद ने नाबाद 9 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।

अन्य मुकाबलों में जीसीआरजी क्रिकेट क्लब ने पैंथर्स क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से, आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने सीएएल ब्लू को 48 रन से और यॉर्कर क्रिकेट क्लब ने सीएएल पिंक को तीन विकेट से शिकस्त दी।

Related Articles

Back to top button