Trending

फिर से जमेगा क्रिकेट का रंग : लखनऊ में 19 व 27 मई को मैच

भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण बीसीसीआई ने 9 मई को एक हफ्ते के लिए आईपीएल को सस्पेंड कर दिया था। इससे पहले 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मैच बीच में ही रोक दिया गया था।

@IPL

अब जब दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम हो गया है, तो बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी मैचों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। नए कार्यक्रम के अनुसार, लीग की दोबारा शुरुआत 17 मई से होगी।

बचे हुए 17 मैच देश के 6 अलग-अलग स्टेडियमों में होंगे। 19 मई को लखनऊ और हैदराबाद के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर होगा, जबकि 27 मई को आरसीबी और लखनऊ का मुकाबला लखनऊ के इकाना में खेला जायेगा। आईपीएल का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button