अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की धूमधाम से हुई शादी, 20 अप्रैल को होगा ग्रैंड रिसेप्शन

बीएस राय। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल आज अपने जीवन का नया अध्याय शुरू कर रही हैं। हर्षिता आज यानी 18 अप्रैल को दिल्ली के ऐतिहासिक कपूरथला हाउस में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संभव जैन से शादी सम्पन्न हो गई। शादी समारोह को निजी रखा गया था, जिसमें सिर्फ करीबी परिवार के सदस्य और चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया था।
हर्षिता और संभव की मुलाकात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में पढ़ाई के दौरान हुई थी। यहां से शुरू हुई दोस्ती अब शादी के पवित्र बंधन में बदल गई है। दोनों ने हाल ही में एक स्टार्टअप शुरू किया है, जो दर्शाता है कि दोनों सिर्फ निजी जिंदगी में ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल फ्रंट पर भी एक-दूसरे के साथी हैं।
शादी से पहले 17 अप्रैल को दिल्ली के शांगरी-ला होटल में मेहंदी और अन्य पारंपरिक रस्मों का आयोजन किया गया पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैसे वरिष्ठ पार्टी नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस खुशी के मौके पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी अपनी बेटी की शादी की खुशी में दिल खोलकर हिस्सा लिया। दोनों ने संगीत समारोह में जमकर डांस किया और इन पलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ये पल इस बात की मिसाल हैं कि कैसे एक पिता जिम्मेदारियों के बोझ के बीच भी अपनी बेटी की शादी को पूरे दिल से जीता है।
भगवंत मान और उनकी पत्नी ने संगीत समारोह में डांस भी किया, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया। यह कार्यक्रम पार्टी नेताओं और परिवार के सदस्यों के बीच आपसी संबंधों की आत्मीयता और गर्मजोशी का प्रतीक था।
हर्षिता और संभव की शादी के बाद अब 20 अप्रैल को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता, समाजसेवी और निजी रिश्तेदार शामिल होंगे। यह पल सिर्फ़ एक राजनीतिक नेता के तौर पर अरविंद केजरीवाल के लिए ही नहीं बल्कि एक पिता के तौर पर भी था। उनकी बेटी हर्षिता अब अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत कर रही है और यह पल किसी भी माता-पिता के लिए ख़ास होता है।



