Trending

आईपीएल : सॉल्ट का तूफान, कोहली का क्लास, आरसीबी ने राजस्थान को नौ विकेट से रौंदा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। मैच में जीत के लिए मिले 174 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने फिल सॉल्ट (65) और विराट कोहली (62) की पारी से हासिल किया।

Associated Press

यह राजस्थान की इस सीजन में चौथी हार है। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। राजस्थान के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। यशस्वी जायसवाल (75) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

आरसीबी के सभी गेंदबाजों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। जवाब में सॉल्ट और कोहली ने टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई। उन्हें इस लक्ष्य को प्राप्त करने में परेशानी नहीं हुई। यशस्वी ने मैच में 47 गेंदों का सामना किया और 75 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 159.57 की रही।

यह उनके आईपीएल करियर का 11वां और आरसीबी के खिलाफ पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 35 गेंदों में पूरा किया। वह आईपीएल में अब तक 58 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 31.95 की औसत और 149.33 की स्ट्राइक रेट से 1,789 रन बनाए हैं।

आरसीबी के लिए सॉल्ट ने 33 गेंदों का सामना किया और 65 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 196.97 की रही। यह उनके आईपीएल करियर का 8वां अर्धशतक रहा। इस संस्करण सॉल्ट के बल्ले से यह दूसरा अर्धशतक निकला है।

वह अब तक इस लीग में 27 मैचों में 34.44 की औसत और 177.89 की स्ट्राइक रेट से 861 रन बना चुके हैं। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी 8 की रही। यश दयाल ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 सफलता प्राप्त की। उनकी इकॉनमी 9 की रही।

जोश हेजलवुड ने 3 ओवर में 26 रन देकर 1 बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर एक सफलता प्राप्त की। सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 39 रन खर्च किए। कोहली ने 45 गेंदों का सामना किया और 62 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 137.78 की रही।

यह उनके टी-20 करियर का 100वां अर्धशतक रहा। कोहली एशिया के पहले बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने अपने टी-20 करियर में 100 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने आईपीएल 2025 में तीसरा अर्धशतक लगाया। अब तक उनके 57 अर्धशतक हैं। भारत के लिए इस खिलाड़ी के बल्ले से 38 अर्धशतक निकले थे।

Related Articles

Back to top button