संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से एसआईटी आज करेगी पूछताछ

बीएस राय । उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा मामले में SIT सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से आज पूछताछ करेंगी. एसआईटी ने पिछले दिनों सांसद के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच कर नोटिस दिया था. जियाउर्रहमान बर्क हिंसा मामले में दर्ज मुकदमे में नामजद आरोपी बनाए गए हैं. इसके साथ ही जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर ने भी एसआईटी की पूछताछ में बर्क का नाम लिया था.

संभल की जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य जफर अली को 23 मार्च को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान जफर अली ने विशेष जांच दल (SIT) को बताया कि समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी 24 नवंबर को हुई हिंसा की साजिश में शामिल थे.

इसके अलावा सपा सांसद पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर का निर्माण भी अवैध तरीके से कराया है, जिसको लेकर जांच टीम ने हाल ही में घर की नपाई करवाई थी. घर की नपाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे किसी भी तरह का माहौल न बिगड़े.

संभल हिंसा मामले में जियाउर्रहमान बर्क नामजद अभियुक्त हैं. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जल्द ही सांसद को 41(ए) का नोटिस भेजा जाएगा. इस नोटिस का मकसद यह जानना है कि हिंसा से पहले और बाद में सांसद की किन लोगों से बातचीत हुई थी.

Related Articles

Back to top button