Amitabh Bachchan की इस फिल्म ने मान ली थी थिएटर्स में हार, एक कैमियो ने बना दिया ब्लॉकबस्टर

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की छवि बॉलीवुड में सबसे ऊपर मानी जाती है जिसका नमूना हम सबने कई बार देखा है, पर 2000 के दशक में उनकी एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जो शुरुआती दिनों में ही पस्त हो गई थी.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के लीजेंडरी एक्टर अमिताभ बच्चन को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है, 70 के दशक से इस महान एक्टर ने जो परचम बॉलीवुड में लहराया है उसे छू पाना कइयों के लिए एक सपना है जिसे उनके फैंस भी बखूबी जानते हैं, पर साल 2003 में एंग्री यंग मन की एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जो किसी और स्टार के दम पर थिएटर्स में बवाल काट रही थी.
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बागबान’
जिस फिल्म के बारे में हम चर्चा कर रहे है वो साल 2003 की फॅमिली-ड्रामा फिल्म ‘बागबान’ है जिसे रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. उस वक्त जब इस फिल्म को रिलीज किया गया था तब थिएटर्स में ये कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही थीं जबकि इसमें लिविंग लेजेंड्स अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी भी शामिल थी.
एक पुराने इंटरव्यू के दौरान रवि चोपड़ा की वाइफ ने बताया कि इस फिल्म को खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं था क्योंकि इसमें कोई नया स्टार नहीं था और फिल्म का शुरूआती दिनों में रिजल्ट खराब होने लगा था. रेनू चोपड़ा ने बताया ‘फिल्म तैयार होने के बावजूद, कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर ‘बागबान’ को लेने के लिए तैयार नहीं था, क्योंकि सबने इसे पुराने जमाने का बताया और ये वो समय था जब अमित जी गिरावट पर थे और ‘मोहब्बतें’ और ‘केबीसी’ के साथ वापसी कर रहे थे, उस वक्त सब ने यही कहा कि कोई भी इसे हाथ नहीं लगाएगा.’
सलमान खान ने बचाई थी फिल्म
रेनू ने आगे बताया कि कैसे सलमान खान के कैमियो ने फिल्म को बचा लिया, उन्होंने आगे कहा, ‘फिर हमारी जानकारी में किसी ने सलमान खान को स्पेशल भूमिका के लिए लाने का सुझाव दिया जो कि उस वक्त हमारी शूटिंग के लिए बचा हुआ एकमात्र हिस्सा था, रवि सलमान को जानते थे, लेकिन अब जितना हम जानते हैं उतना नहीं, रवि उनसे मिलने उनके घर गए तब सलमान दो कमरों के अपार्टमेंट में रहते हैं और जिस वक्त रवि पहुंचे, तीनों खान भाई जिम में थे और एक-एक करके, वे शॉर्ट्स पहनकर बाहर आ रहे थे.’
‘फिर सलमान बाहर आए, स्क्रिप्ट सुनी और तुरंत फिल्म करने के लिए सहमत हो गए और बोले कि मुझे इस लड़के का किरदार बहुत पसंद है, क्योंकि मेरे माता-पिता के बारे में मेरे भाव बिल्कुल यही है, मैं उनकी पूजा करता हूं और मैं यह भूमिका निभाऊंगा.’ रेनू ने आगे बताया कि ‘उस वक्त सलमान ने ये तक नहीं पूछा था कि इस फिल्म के लिए उन्हें कितनी फीस मिलेगी बल्कि उन्होनें ये पूछा कि मुझे शूट के लिए कब और कहाँ आना है, ये बात रवि के दिल को भा गई थी.’
पांचवे दिन फिल्म ने मचा दिया धमाल
रेनू चोपड़ा ने आगे बात करते हुए कहा ‘बागबान’ ने सिनेमाघरों में अपने पहले चार दिन (शुक्रवार-सोमवार) अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था जिससे रवि को आश्चर्य हुआ कि उन्होंने यह फिल्म क्यों बनाई थी लेकिन मंगलवार को इसकी किस्मत बदल गई और फिल्म ने एक अलग ही रफ्तार पकड़ ली थी जिससे रवि और फिल्म को बहुत बड़ा मुनाफा हाथ लगा था.’
‘बागबान’ को 10 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और दुनियाभर में इस फिल्म ने 45 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसने इसे साल 2003 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म्स की लिस्ट में शामिल कर दिया था.