आईफा में शाहरुख ने श्रेया को लगाया गले, गायिका बोलीं- ‘जीवन का सबसे खास पल’

मुंबई। गायिका श्रेया घोषाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान से संबंधित अपने जीवन के बेहद खास पल की झलक दिखाई। वीडियो में सुपरस्टार घोषाल के पास जाकर उन्हें गले लगाते दिखे। श्रेया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शाहरुख मीडिया के लिए पोज देने के बाद श्रेया के पास आते दिखाई दिए।

उन्होंने इवेंट के ग्रीन कारपेट से शाहरुख के साथ एक तस्वीर भी शेयर की। इंस्टाग्राम पर पोस्ट के साथ श्रेया ने इसे ‘हाइलाइट’ बताते हुए कैप्शन में लिखा, यह जीवन का सबसे खास पल था। उनकी विनम्रता और स्नेह से मैं हमेशा प्रभावित रहती हूं- मेगा स्टार शाहरुख खान को सभी खास वजह से प्यार करते हैं! आईफा ग्रीन कारपेट पर उन्होंने मुझे गले लगाया और आशीर्वाद देते हुए पूछा बेटा आप कैसे हैं, यह सबसे अच्छी यादों में से एक रहेगी।

पुरानी यादों को ताजा करते हुए श्रेया ने याद किया कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित नेने और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में थे।

श्रेया ने कहा, “मेरा करियर 23 साल पहले फिल्म ‘देवदास’ से शुरू हुआ था! आईफा के 25 वें साल में, राजस्थान राज्य में अपना 10वां आईफा पुरस्कार पाने के बाद जीवन शानदार बन गया। श्रेया ने पोस्ट के अंत में लिखा, “मेरे परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों का आभार।”

आईफा में पहुंची श्रेया ने इससे पहले इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरा करने पर बात की। उन्होंने बताया कि आईफा के 25 वें साल के जश्न के साथ उन्होंने भी इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं। श्रेया ने बताया था कि आईफा अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है और उनके करियर के भी 25 साल पूरे हो चुके हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इससे बेहतर क्या हो सकता था। यहां आने का सबसे बेहतरीन अवसर है। राजस्थान के जयपुर में आयोजित आईफा में प्रस्तुति देकर वह खुश और सम्मानित महसूस कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button