मनीष की बनाई ड्रेस को ऑस्कर में पहनेंगी गुनीत, करण जौहर बोले, ‘मैन ऑफ द मोमेंट’ हैं डिजाइनर

मुंबई। करण जौहर और निर्माता गुनीत मोंगा कपूर ने सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की जमकर तारीफ की है। गुनीत एकेडमी अवॉर्ड्स के आगामी सीजन में भाग लेने जा रही हैं, जहां उनकी फिल्म ‘अनुजा’ को सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है।

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर भारतीय-अमेरिकी कॉमेडियन जर्ना गर्ग के साथ गुनीत का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में फ्रेम से बाहर नजर आए करण ने कहा, “ एकेडमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट होने वाली फिल्म ‘अनुजा’ के लिए गुनीत मोंगा क्या पहनने वाली हैं। हमारे पास इसकी एक झलक है। वाह! उन्होंने इस सीजन का रंग पहना है।

करण ने कहा, “गुनीत, आपको क्या कहना है?” इस पर गुनीत ने जवाब दिया, “मैं बहुत उत्साहित हूं। यह एक कोर्सेट, एक साड़ी और एक ओवरकोट है और मुझे वास्तव में नहीं पता था, यह तो मेरी जानकारी में भी नहीं था कि मैं आफ्टर-पार्टी ऐसे आउटफिट भी रख सकती हूं। इसलिए मनीष ने एक ही हाथ से बुने कपड़े में दो आउटफिट बनाए और मुझे यकीन नहीं हो रहा है।

मनीष को ‘मैन ऑफ द मोमेंट’ कहते हुए केजो ने कहा, मनीष मल्होत्रा मैन ऑफ द मोमेंट हैं।

जर्ना, मनीष मल्होत्रा के बारे में आपको क्या कहना है? जर्ना ने कहा, मनीष मल्होत्रा आ गए हैं और हमें उनकी बहुत जरूरत है क्योंकि हम पुराने कपड़ों को पहन-पहनकर बोर हो चुके हैं। अब और ऑफ-शोल्डर, वन शोल्डर नहीं चलेगा।

उन्होंने तारीफ करते हुए आगे कहा, “क्या आप जानते हैं कि मनीष कमाल हैं और हर एक इंच में अपनी कला का जादू दिखा रहे हैं। आपको ये आगे भी दिखेगा।“

बता दें अनुजा हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। फिल्म दो लड़कियों की कहानी कहती है, जो अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ सकती हैं और तमाम मुश्किलों के बीच जिंदा रहने की कोशिश कर रही हैं। इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा जोनास, मिंडी कलिंग और गुनीत मोंगा कपूर ने साथ मिलकर काम किया है।

Related Articles

Back to top button