‘आपके शब्दों से माता-पिता, बहनों और पूरे समाज को शर्मिंदगी महसूस होगी’, SC की रणवीर इलाहाबाद को फटकार

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान शीर्ष कोर्ट ने यूट्यूबर को जमकर फटकार लगाई.
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले सुनवाई हुई. इस दौरान शीर्ष अदालत ने रणवीर इलाहाबादिया को जमकर फटकार लगाई और कहा कि आपके शब्दों से माता-पिता, बहनों और समाज को शर्मिंदगी होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इनके दिमाग में गंदगी भरी है, ऐसे व्यक्ति का केस हम क्या सुनें. एससी ने कहा कि, ‘अगर यह अश्लीलता नहीं है तो क्या है? हमें आपके खिलाफ दर्ज एफआईआर को क्यों रद्द करना चाहिए?’