Trending

38वें राष्ट्रीय खेल : जूडो में अस्मिता के स्वर्ण सहित यूपी ने जीते 3 पदक

लखनऊ। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में देहरादून में जूडो की प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने एक स्वर्ण व दो कांस्य पदक जीते। महिला अंडर-48 किग्रा में अस्मिता डे ने महाराष्ट्र की आकांक्षा शिंदे को हराकर स्वर्णिम सफलता हासिल की।

इस भार वर्ग में सेमीफाइनल में अस्मिता से हारी उत्तर प्रदेश की ही अंतिम यादव ने रेपचेज राउंड में मणिपुर की एल.शनोतोंबी देवी को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। दूसरी ओर पुरुष अंडर- 60 किग्रा से कम भार वर्ग में उत्तर प्रदेश के मनी शर्मा ने कांस्य पदक जीता। मनी ने रेपचेज राउंड में महाराष्ट्र के श्रवण को हराया।

Related Articles

Back to top button