रिलीज से पहले छाई विक्की कौशल की ‘छावा’, एडवांस बुकिंग में कमा डाले करोड़ों रुपये

 विक्की कौशल की फिल्म छावा की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है.

 बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vikcy Kaushal) लंबे समय से अपनी फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले साल अगस्त में जब फिल्म का टीजर सामने आया था, तब से ही फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. अब इसी हफ्ते 14 फरवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है. चलिए जानते हैं, रिलीज डेट से 5 दिन पहले फिल्म ने कितनी करोड़ कमा लिए. 

छावा की एडवांस बुकिंग प्राइज

विक्की कौशल की फिल्म छावा के मेकर्स ने 9 फरवरी को एक पोस्टर जारी कर ए़डवांस बुकिंग (Chhaava Advance Booking) का ऐलान किया था. इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग अब ओपन हो गए हैं. छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान की कहानी अब बड़े पर्दे पर बस 5 दिन में.’ वहीं, फिल्म की बुकिंग खुलते ही फैंस धड़ल्ले से इसे बुक करने लग गए और इसने एक दिन में ही करोड़ों की कमाई कर ली. सैकनिल्क के मुताबिक, छावा ने एक दिन के अंदर अभी तक 81991 टिकटें बेच दिए हैं, जिसकी कीमत 2.35 करोड़ रुपये के करीब है. वहीं ब्लॉक सीट के साथ फिल्म ने अब तक 3.42 तक कमाई कर ली है. 

कितना है छावा का बजट?

छावा की कहानी की बात करे तो इस फिल्म में  शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के बारे में दिखाया गया है, जिनका किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. फिल्म में एक्टर के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर और इसका निर्माण दिनेश विजान ने किया. फिल्म के बजट के बारे में बात करें तो ये करीब  130 करोड़ रुपये है. फिल्म ने रिलीज से पहेल ही करोड़ों की कमाई कर ली है, अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन करती है.

Related Articles

Back to top button