एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, क्लासिकल डांस करती आई नजर

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम टीवी एक्ट्रेस नायरा यानी की शिवांगी जोशी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंची है. जहां वह आस्था की डुबकी लगाती हुई नजर आ रही है.

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी महाकुंभ पहुंची है. जिसकी फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. शिवांगी ने इस दौरान महाआरती की भी वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने वहां पर कल्चरल प्रोग्राम में क्लासिकल डांस भी किया है. जिसकी तारीफ फैंस लगातार कमेंट में  कर रहे है. 

महाआरती के दर्शन करती आईं नजर

शिवांगी जोशी ने महाकुंभ में जाकर महाआरती के दर्शन किए. इसके अलावा वह डांस भी करती आई. जिसे देखकर फैंस को नायरा की याद आ गई. शिवांगी ने जो फोटोज शेयर की है. उसमें वो कैलाशानंद गिरि से आशीर्वाद भी लेती हुई नजर आई है.   

एक्टिंग के अलावा डांस में माहिर                                                                 

शिवांगी जोशी ऑनस्क्रीन अपने संस्कारी बहू वाले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हालांकि रियल लाइफ में वो काफी ज्यादा ग्लैमरस हैं. एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ डांस भी काफी अच्छा करती हैं. उन्होंने स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान ही कई डांस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था जीत भी हासिल की थी.

इस शो से मिली पहचान

एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत में ‘आयत’ बनकर खूब चर्चा में रही थी. इसके अलावा वह प्रीतिका राव के साथ  ‘बेइंतेहा’ में नजर आई थीं. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  में नायरा बनकर मिली थी. शो में उनकी जोड़ी मोहसीन खान के साथ थी. एक्ट्रेस को रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में भी देखा जा चुका है.

Related Articles

Back to top button