इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे आज, मैच से पहले विराट के हमशक्ल के साथ फैंस ले रहे फोटो

कटक। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे खेलने टीम इंडिया ओडिशा पहुंच चुकी है। इस अवसर पर कटक के बाराबाती स्टेडियम के बाहर काफी संख्या में क्रिकेट प्रशंसक जुटे। इसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का एक हमशक्ल भी मौजूद रहा, जिसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए फैंस में होड़ लगी रही।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के हमशक्ल हैरी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बात की। उन्होंने कहा, विराट कोहली का एक हमशक्ल होने के नाते मुझे बहुत खुशी हो रही है। यहां पर क्रिकेट प्रेमी बहुत उत्साहित हैं। सभी मेरे साथ फोटो खिंचवाने के लिए आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अभी तक विराट कोहली से मुलाकात नहीं हुई है। पिछली बार एक आईपीएल मैच के दौरान धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली ने मुझे देखा था। उस समय मेरे हाथ में विराट का पोस्टर था। हमें उम्मीद है कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अच्छा खेलेंगे और शतक लगाएंगे।

प्रशंसक ने बताया कि सारे मैच देखने का पूरा खर्चा मैं खुद ही उठाता हूं। मुझे टिकट की परेशानी है। विराट कोहली से मैं कहना चाहता हूं कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। जब भी उनसे मिलने की कोशिश करता हूं तो हाई सिक्योरिटी के कारण मिलने नहीं दिया जाता।

एक अन्य क्रिकेट प्रशंसक ने टीम इंडिया की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली कमबैक करेंगे। दोनों स्टार खिलाड़ी आज के मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। विराट कोहली का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है, लेकिन इस मैच में वो अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। महाराष्ट्र के नागपुर में जीत से आगाज करने के बाद टीम इंडिया रविवार को दूसरे वनडे के लिए ओडिशा के कटक पहुंच गई है। दूसरे वनडे को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी।

मैच शुरू होने का समय दोपहर 1.30 बजे का है। तीसरा वनडे मुकाबला 12 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

Related Articles

Back to top button