Trending

नेपाल से वापसी, लविवि क्रिकेट टीम का जोरदार स्वागत

लखनऊ। नेपाल में आयोजित टी-20 जय नेपाल कप में विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार उपविजेता बन कर लौटी लखनऊ विश्वविद्यालय की पुरुष क्रिकेट टीम का लविवि परिसर में जोरदार स्वागत कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने किया।

इससे पहले क्रीड़ा परिषद के सचिव प्रो. अजय कुमार आर्य ने कुलपति आलोक कुमार राय का पवेलियन ग्राउंड में स्वागत किया और कुलपति ने सभी खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर को शानदार खेल के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद चेयरमैन डॉ.आरबी सिंह, क्रिकेट अध्यक्ष डॉ.एसए अल्वी, प्रो. मनुका खन्ना प्रति कुलपति, प्रो. राकेश द्विवेदी , प्रो.वीके शर्मा आदि उपस्थित रहे.क्रिकेट की 17 सदस्यीय टीम के साथ मुख्य कोच उबैद कमाल एवं सहायक कोच शोएब कमाल तथा मैनेजर डॉ अरुण कुमार गए थे टीम के कप्तान आनन्द सागर थे।

Related Articles

Back to top button