Trending

तीसरा टी-20 : इंग्लैंड की जीत में बेन डकेट का अर्धशतक, भारत सीरीज में 2-1 से आगे

जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने भारतीय टीम को तीसरे टी-20 में 26 रन से हराया। इस हार के बावजूद भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 171 रन बनाया था। जवाब में भारत 20 ओवर में 9 विकेट 145 रन ही बना पाई।

Associated Press

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने अर्धशतकीय पारी (51) खेली। डकेट  के अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 43 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।

भारत को शुरुआती झटके लगे, कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। हार्दिक पांड्या ने 40 रन तो बनाए, लेकिन उन्होंने इसके लिए 35 गेंद खर्च कर दिए। जेमी ओवरटन ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

डकेट ने मैच में 28 गेंदों का सामना किया और 51 रन बनाए। उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 182.14 की रही। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा और भारत के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा। डकेट को अक्षर पटेल ने पवेलियन की राह दिखाई।

उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 15 टी-20 खेले हैं। इसकी 15 पारियों में 28.69 की औसत और 146.27 की स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए हैं। वरुण ने 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 24 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 6 की रही।

इस खिलाड़ी ने बटलर (24), जेमी स्मिथ (6), जेमी ओवरटन (0), ब्रायडन कार्स (3) और जोफ्रा आर्चर (0) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने दूसरी बार इस प्रारूप में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। पिछले साल इस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिए थे। वरुण टेस्ट खेलने वाले देशों में लगातार 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में सबसे ज्यादा विकेट (27) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

उन्होंने अजंता मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 26 विकेट लिए थे। तीसरे स्थान पर 25 विकेट के साथ कुलदीप यादव हैं। राशिद खान ने 30 विकेट लिए थे, लेकिन उस समय अफगानिस्तान टेस्ट खेलने वाला देश नहीं बना था। वरुण भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने हैं।

वरुण 2 देशों की टी-20 सीरीज में भारत के लिए दूसरी बार 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। 2024 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ 12 विकेट लिए थे। उनके अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाजी एक टी-20 सीरीज में 10 विकेट नहीं ले पाया है।

दूसरे स्थान पर 9-9 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई हैं। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज ओवरटन ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 6 की रही।

ओवरटन के अलावा ब्रायडन कार्स ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 7 की रही। आदिल राशिद ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च करते हुए भारत को एक झटका दिया। आर्चर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। मार्क वुड को 1 सफलता मिली।

Related Articles

Back to top button