Trending

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह की चोट की जांच की जाएगी

अपने पीठ का इलाज करवाने के लिए जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड जा सकते हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन शौटेन के टच में है। शौटेन 2023 में बुमराह की बैक का ऑपरेशन कर चुके हैं।

साभार : गूगल

बीसीसीआई की मेडिकल टीम बुमराह की रिपोर्ट न्यूजीलैंड के डॉक्टर के साथ शेयर करेगी। उनके फीडबैक के आधार पर ही चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने पर फैसला किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ा तो बुमराह को न्यूजीलैंड भेजा जाएगा। हालांकि, बुमराह की फिटनेस को लेकर अभी बीसीसीआई की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।

अगले महीने 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की घरेलू सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए भी टीम में शामिल किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन शौटेन के टच में है। शौटेन 2022 में बुमराह की बैक का ऑपरेशन कर चुके हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम बुमराह की रिपोर्ट शेयर करेगी। उनके फीडबैक के आधार पर उनके चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर फैसला किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ा तो बुमराह को न्यूजीलैंड भेजा जाएगा।

बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ की समस्या थी। इस वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। वहीं तीन वनडे मैचों की सीरीज के 12 फरवरी को होने वाले आखिरी मुकाबले के लिए उन्हें टीम में चुना गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 11 फरवरी तक टीम में बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में सिलेक्शन कमेटी उनके बैकअप के लिए हर्षित और मोहम्मद सिराज के नाम पर चर्चा कर सकती है। हर्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में 4 विकेट लिए थे।

Related Articles

Back to top button