Trending

300 विकेट का आंकड़ा छूकर श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने इतिहास रचा

स्टार श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में 300 विकेट का आंकड़ा छूकर इतिहास रचा। इस मुकाम को सबसे कम मैचों में हासिल कर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

साभार : गूगल

यह कारनामा उन्होंने इंटरनेशनल लीग टी-20 के दौरान हासिल किया, जब शारजाह वॉरियर्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेले गए मुकाबले में 3 विकेट हासिल किए। हसरंगा को विकेट का तिहरा शतक पूरा करने के लिए 208 मैच लगे। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एंड्र्यू टाय के नाम था। टाय ने 300 विकेट लेने के लिए 211 मैच लिए थे।

हसरंगा इसी के साथ श्रीलंका के लिए 300 टी20 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर और कुल तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा लीजेंड लसिथ मलिंगा ने किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, बांग्लादेस के मुस्तफिजुर रहमान और दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर भी हैं।

टी20 में सबसे कम मैचों में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज-

208 – वानिंदु हसरंगा

हसरंगा का टी20 रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है, पिछले साल वह श्रीलंका के लिए सबसे तेज 100  टी-20 विकेट लेने वाले भी गेंदबाज बने थे। उन्होंने मात्र 63 मुकाबलों में यह कारनामा किया था।

हसरंगा के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो, अभी तक खेले 209 मैचों में उन्होंने 301 विकेट चटकाए हैं, इसमें 131 विकेट उन्होंने इंटरनेशनल मैचों में लिए।

Related Articles

Back to top button