Trending

दूसरे टी-20 में भारतीय टीम की जीत, तिलक वर्मा का शानदार अर्धशतक

भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम को दूसरे टी-20 में 2 विकेट से हराया। साथ ही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में उसने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

BCCI

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट पर 165 रन बनाया था। जवाब में भारत ने 19.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी (72) खेली। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और एक समय 77 रन तक इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज पवेलियन में थे।

हालांकि, जोस बटलर (45) और ब्रायडन कार्स (31) की पारियों से टीम ने अच्छा स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। हालांकि, तिलक (72) ने आखिरी तक संघर्ष किया और जीत दिलाई। इंग्लैंड के लिए कार्स ने 3 विकेट लिए।

अपनी 45 रनों की पारी के दौरान बटलर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह इस प्रारूप में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के निकोलस पूरन का रिकॉर्ड तोड़ा है।

बटलर ने भारत के खिलाफ 611 रन बनाए हैं। पूरन के बल्ले से 592 रन निकले हैं। इंग्लैंड के कप्तान ने अपनी इस पारी के दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3,500 रन भी पूरे कर लिए। बटलर ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के लगाए। अब उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 151 छक्के हो गए हैं।

वह इंग्लैंड के लिए इस प्रारूप में 150 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विश्व क्रिकेट में उनसे आगे अब सिर्फ रोहित शर्मा (205), मार्टिन गुप्टिल (173) और यूएई टीम के मोहम्मद वसीम (158) हैं।

पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी (68) खेली थी। भारत के तिलक ने 55 गेंदों का सामना किया और 72 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 130.91 की रही। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा।

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाया है। इस खिलाड़ी ने एक छोर संभाले रखा और आखिरी तक डटे रहे। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी निभाई और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।

Related Articles

Back to top button