टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के पांचवें गेंदबाज बने नोमान अली
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मुल्तान के मैदान पर हो रहा है। शनिवार को मुकाबले के पहले दिन पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने पांच विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज को हिला डाला। उन्होंने हैट्रिक लेकर धांसू कीर्तिमान रचा।

पाकिस्तान के टेस्ट इतिहास में पहली बार किसी स्पिनर ने हैट्रिक ली है। नोमान ने वेस्टइंडीज 11वें ओवर में जस्टिन ग्रीव्स (1), टेविन इमलाच (0) और केविन सिंक्लेयर (0) को आउट करने के बाद हैट्रिक कंप्लीट की। उन्होंने ओवर की शुरुआती तीनों गेंदों पर छठे, सातवें और आठवें नंबर के प्लेयर को पेवलियन भेजा।
नोमान ने हैट्रिक लेकर एक जबरदस्त क्लब में एंट्री मारी है। वह टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए पहली टेस्ट हैट्रिक चटकाई थी। वह दो टेस्ट हैट्रिक लेने वाले इकलौते पाकिस्तानी हैं।
इस फेहरिस्त में अब्दुल रज्जाक और मोहम्मद सामी भी हैं। दिलचस्प बात यह है कि तीनों पूर्व प्लेयर- वसीम, रज्जाक और सामी ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली। नोमान से पहले पाकिस्तान के लिए पेसर नसीम शाह ने हैट्रिक ली। उन्होंने 2020 में बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट में ऐसा किया था।
वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। मेहमान वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। नोमान ने दूसरे ओवर में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (9) को एलब्डब्ल्यू आउट किया। इसके बाद, वेस्टइंडीज के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
ओपनर मिकाइल लुइस (4), अमीर जांगू और एलिक अथानाजे का खाता नहीं खुला। कावेम हॉज (21) कुछ देर दमखम दिखाया लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वेस्टइंडीज की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसने 8 विकेट सिर्फ 54 रन जोड़कर गंवा दिए। सात प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंचे।
पाकिस्तान (टेस्ट हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज)
वसीम अकरम बनाम श्रीलंका (1999)
वसीम अकरम बनाम श्रीलंका (1999)
अब्दुल रज्जाक बनाम श्रीलंका (2000)
मोहम्मद सामी बनाम श्रीलंका (2002)
नसीम शाह बनाम बांग्लादेश (2020) नोमान अली बनाम वेस्टइंडीज (2025)