Trending

रोहित शर्मा की तारीफ में मुंबई के कप्तान रहाणे ने कही ये बात

मुंबई कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि रोहित शर्मा को यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है और जब वह फॉर्म में वापसी कर लेंगे तो उन्हें बड़ी पारी खेलने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

साभार : गूगल

भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में लौटेंगे। मुंबई की टीम गुरुवार से यहां बीकेसी मैदान पर जम्मू-कश्मीर से भिड़ेगी तो सभी की निगाहें रोहित और उनके भारत के सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल पर होंगी।

उन्होंने मुंबई के प्रैक्टिस सेशन के दौरान बुधवार को मीडिया से कहा, ‘देखिए, रोहित, रोहित है। हम सभी यह जानते हैं। आपको भी पता है कि रोहित का कैरेक्टर क्या है। मैं उन दोनों (रोहित और जायसवाल) को मुंबई के ड्रेसिंग रूम में वापस पाकर बहुत खुश हूं।’

रहाणे ने कहा, ‘रोहित कभी टेंशन लेना पसंद नहीं करते हैं। इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए भी उनका कैरेक्टर वैसा ही है। उनका रवैया काफी सहज है। वह अपने खेल को अच्छी तरह से जानते हैं, इसलिए किसी को उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है।’

उन्होंने कहा, ‘वह एक बार क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के बाद अच्छा करेंगे। उन्होंने खुद में कोई बदलाव नहीं किया है जो काफी अच्छी बात है।’

पिछले कुछ महीनों से रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। वह घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद आलोचना का सामना कर रहे हैं। रहाणे ने कहा कि हर खिलाड़ी करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरता है लेकिन रोहित सच में काफी कॉन्फिडेंट हैं।

रोहित के साथ लंबे समय तक भारतीय ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘इस में अहम बात यह है कि रोहित में अच्छा प्रदर्शन करने का जज्बा कायम है। वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ है।

मुझे यकीन है कि एक बार जब वह मैदान पर उतरेंगे तो ऐसा करने में सफल रहेंगे।’ राहणे ने कहा, ‘रोहित ने 21 जनवरी को प्रैक्टिस के कुछ सेशन्स में अच्छी बल्लेबाजी की। मैं रोहित के अच्छे प्रदर्शन को लेकर सच में कॉन्फिडेंट हूं।’

रहाणे ने कहा कि जम्मू कश्मीर के खिलाफ यह मैच इस सेशन में रोहित के लिए इकलौता मुकाबला हो सकता है। रोहित इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह सिर्फ इस मुकाबले को खेलेंगे। अगले मैच में उनकी उपलब्धता के बारे में मुझे पता नहीं है। अगले चार दिनों तक उनके सुझाव हमारे लिए काफी अहम होंगे।’

Related Articles

Back to top button