बॉक्सिंग-डे टेस्ट Day 2 : पहली पारी में भारत के 5 विकेट पर 164 रन, खराब फॉर्म में दिखे रोहित शर्मा
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पहली पारी में स्टीव स्मिथ के शतक (140) से 474 रन बनाए। जवाब में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए।

पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम फिलहाल 310 रन से पीछे है। इस समय क्रीज पर रविंद्र जडेजा (4) और ऋषभ पंत (6) हैं। कल के स्कोर 311/6 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पैट कमिंस और स्मिथ ने आज अच्छी शुरुआत दिलाई।
इस जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। इस बीच कल 68 के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद रहने वाले स्मिथ ने अपना शतक पूरा किया। दूसरे छोर से कमिंस 49 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद नियमित अंतराल पर ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरे और मेजबान टीम ने 122.4 ओवर में 474 रन बनाए। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक लगाया। उन्होंने इंग्लैंड टीम के एलिस्टेयर कुक (33) और न्यूजीलैंड टीम के केन विलियमसन (33) को शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
इसके अलावा इस स्टार खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने (34), वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (34), भारतीय टीम के सुनील गावस्कर (34) और पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनुस खान (34) की बराबरी कर ली है।
स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट का रिकॉर्ड तोड़ा है। रूट ने 55 पारियों में भारतीय टीम के खिलाफ 10 टेस्ट शतक लगाए हैं। स्मिथ के अब 43 पारियों में 11 शतक हो गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। रिकी पोटिंग ने भारत के खिलाफ 14 शतक लगाए जबकि स्मिथ के अब 16 शतक हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 28.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 99 रन देते हुए 4 विकेट झटके।
बुमराह मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है। इस प्रतिष्ठित मैदान पर बुमराह ने 3 टेस्ट की 5 पारियों में 15.52 की औसत से 19 विकेट झटके।
कुंबले ने 6 पारियों में 37 की औसत से 15 विकेट झटके थे। भारत से कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने आए लेकिन वह खराब फॉर्म से उबरने में नाकाम रहे। रोहित सिर्फ 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने।
नबंर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए केएल राहुल 24 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद जायसवाल और कोहली ने शतकीय साझेदारी निभाई। दिन के खेल की समाप्ति से कुछ मिनट पहले जायसवाल (82), कोहली (36) और फिर नाईट वॉचमैन आकाश दीप (0) आउट हो गए।
मेलबर्न के मैदान पर एक छोर से भारतीय बल्लेबाजों ने निरंतर विकेट गंवाए तो दूसरी छोर से जायसवाल ने टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने 118 गेंदों का सामना किया और 82 रन बनाए। उनके बल्ले से 11 चौके और 1 छक्का निकला। वह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए। जायसवाल ने राहुल के साथ 78 गेंदों में 43 रन की साझेदारी निभाई। इसके अलावा कोहली के साथ उन्होंने 157 गेंदों में 102 रन की साझेदारी निभाई।