चंकी ने जग्गू दादा और दबंग खान संग साझा की तस्वीर, खिलखिलाते दिखी तिकड़ी

मुंबई। अभिनेता चंकी पांडे ने रविवार को एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें जैकी श्रॉफ और सलमान खान साथ खड़े खिलखिलाते दिख रहे हैं।

चंकी पांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की। तस्वीर में तीनों कलाकार हंसते हुए नजर आ रहे हैं। चंकी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर सलमान खान और जैकी श्रॉफ के अलावा दो तस्वीर और भी शेयर की।

जिसमें उन्होंने आंद्रे टिमिन्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पहली तस्वीर में वह आंद्रे और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

चंकी द्वारा शेयर दूसरी फोटो में जैकी और सलमान किसी बात पर हंसते दिख रहे हैं। सलमान खान ने ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई है, जबकि श्रॉफ ब्लैक टी-शर्ट के साथ व्हाइट ब्लेजर में हैं। दूसरी ओर, चंकी मल्टीकलर, बेहद कूल टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। आखिरी तस्वीर में चंकी पांडे, भावना पांडे, महीप कपूर और संजय कपूर नजर आ रहे हैं।

दिलचस्प बात यह है कि तीनों का पिछले कई साल से एक साथ काम करने का इतिहास रहा है और उनकी दोस्ती सिल्वर स्क्रीन से परे भी है। सलमान और जैकी ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें बंधन, कहीं प्यार न हो जाए, क्यों की, वीर और भारत शामिल हैं।

2021 की एक्शन थ्रिलर फिल्म राधे में दोनों ने आखिरी बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। प्रभु देवा द्वारा निर्देशित और सलमान सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री द्वारा फाइनेंस यह फिल्म 2017 की दक्षिण कोरियाई फिल्म द आउटलॉज़ की रीमेक थी। राधे में दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा भी थे।

वहीं जग्गू दादा यानि जैकी श्रॉफ फिल्म बेबी जॉन में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। कलीज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म का निर्माण एटली ने किया है। बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सलमान अपनी फिल्म सिकंदर की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं, जिसका निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है।

Related Articles

Back to top button