Trending

पीकेएल 11 : तेलुगु टाइटंस व हरियाणा स्टीलर्स की जीत

प्रो कबड्डी लीग में तेलुगु टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 2 अंकों से हराया। वहीं हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली को 7 पॉइंट से हराया। हरियाणा की यह दूसरी जीत है।

@ProKabaddi

पुनेरी पलटन अंक तालिका में टॉप पर है। तेलुगु आज का मुकाबला जीतकर 6 पायदान पर पहुंच गई। वहीं हरियाणा ने जीत हासिल करते हुए 7वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है। दबंग दिल्ली को हार से कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

कप्तान जयदीप के लौटने से उत्साहित हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली केसी को 41- 34 से हराया। मोहम्मदरेजा शादलोई ने 10 अंक, शिवम पटारे ने आठ अंक बनाए।

दबंग दिल्ली केसी के लिए आशु मलिक ने सबसे अधिक 13 अंक बनाए। हरियाणा स्टीलर्स ने हाफ टाइम तक 24-13 से बढ़त बनाई हुई थी। तेलुगु टाइटंस ने पटना को हराकर दूसरी जीत हासिल कर ली है। तेलुगु टाइटंस ने पटना को 2 अंकों से हराया। इसके साथ ही तेलुगु टाइटंस की यह दूसरी जीत है।

@ProKabaddi

तेलुगु टाइटंस के रेडर आशीष नरवाल ने मुकाबले में सर्वाधिक 9 पॉइंट्स हासिल किए। वहीं दूसरी तरफ पटना पाइरेट्स की ओर से देवांक ने सबसे ज्यादा 7 पॉइंट्स मिले। पटना को इस हार से नुकसान हुआ है। वो अब भी अंक तालिका में 11वें नंबर पर मौजूद है।

Related Articles

Back to top button