Trending

जॉर्जियाई निशानेबाज नीनो सालुकवाजे ने खेला अपना 10वां ओलंपिक

जॉर्जिया निशानेबाज नीनो सालुकवाजे दस ओलंपिक खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी, जो पहले सोवियत संघ के लिये खेलती थी।

साभार : गूगल

सालुकवाजे ने 1988 से हर ओलंपिक खेला है। उन्होंने 1988 में 19 वर्ष की उम्र में स्वर्ण पदक जीता था। वह पेरिस ओलंपिक में जॉर्जिया के लिये दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में उतरी। वह आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह नहीं बना सकी और क्वालीफिकेशन में 38वें स्थान पर रही। वह शुक्रवार को 25 मीटर पिस्टल में भी उतरेंगी।

सालुकवाजे 1988 में सोवियत संघ के लिये खेली और सोवियत संघ के विघटन के बाद 1992 बार्सीलोना ओलंपिक में एकीकृत टीम के लिये खेली। पिछले आठ ओलंपिक वह जॉर्जिया के लिये खेली हैं।

वह 2008 बीजिंग ओलंपिक में चर्चा में आई थी जब रूस ने कुछ समय के लिये जॉर्जिया से युद्ध लड़ा था। सालुकवाजे ने कांस्य पदक जीता था और रजत पदक जीतने वाली रूस की नतालिया पेडरिना को पोडियम पर गले लगाया था।

रियो ओलंपिक 2016 में सालुकवाजे और उनके बेटे निशानेबाज टीसोने माचावारियानी ओलंपिक के इतिहास में एक ही समय खेलने वाले मां बेटे की पहली जोड़ी बने।

Related Articles

Back to top button