Trending
आस्ट्रेलिया महिला वाटर पोलो टीम की पांच खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
पेरिस ओलंपिक के लिए आस्ट्रेलिया की महिला वाटर पोलो टीम की पांच प्लेयर्स कोरोना की चपेट में आ गयी है। पेरिस में आस्ट्रेलिया की दल प्रमुख अन्ना मीयर्स ने कहा कि कोविड मामले सिर्फ वाटर पोलो टीम तक ही सीमित हैं।
उन्होंने साथ ही कहा कि पॉजिटिव खिलाड़ियों को अभ्यास करने की अनुमति है। उन्होंने कहा, ‘‘हम कोविड को किसी अन्य श्वसन संबंधी बीमारी से अलग नहीं मानते हैं।
हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे प्रोटोकॉल का पालन हो। इस तरह की बीमारियों से निपटना और इन्हें कम से कम फैलने देना हर ओलंपिक खेलों का एक अभिन्न अंग है।
प्रोटोकॉल में मास्क पहनना और ट्रेनिंग के बाहर टीम के अन्य सदस्यों से पॉजिटिव प्लेयर्स को दूर रखना भी है। मीयर्स ने कहा कि पूरी टीम की जांच हो चुकी है।