ट्रेन में बम की अफवाह फैलाने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

चित्रकूट। जिले के मानिकपुर जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेन में बम होने की अफवाह फैलाने वाले दो सगे भाइयों को ट्रेन से गिरफ्तार कर प्रयागराज विशेष पुलिस जांच के लिए भेज दिया है।

बतादें कि बीती रात नवतना से दुर्ग जा रही 18206 ट्रेन स्लीपर कोच एस 11 में यात्रा कर रहे अहमद रजा व अकतर रजा निवासी पटेनियां, कुशीनगर ट्रेन से मध्य प्रदेश के चचई अनूपपुर जा रह थे। जब ट्रेन सुल्तानपुर पहुंची तो पुलिस को सूचना दी कि ट्रेन में बम है। सूचना पर रेलवे में हड़कंप मचा गया। इसके बाद ट्रेन में मिर्जापुर, विध्याचंल स्टेशन में जीआरपी, आरपीएफ की टीम ने लगातार सर्चिग की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला तो मानिकपुर स्टेशन में जीआरपी प्रभारी अरविन्द कुमार मौर्य व आरपीएफ प्रभारी पीएस परिहार, थाना प्रभारी मानिकपुर गिरेन्द्र सिहं मय पुलिस फोर्स के साथ ट्रेन आते ही ट्रेन में घुसकर सर्चिग की जिसमें ट्रेन में कोई बम नहीं मिला। पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया।

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि ट्रेन में किसी भी प्रकार का बम नहीं था। पकडे गए युवकों को प्रयागराज पुलिस की विशेष टीम ले गई है।

Related Articles

Back to top button