म्यांमार में 6.1 तीव्रता का भूकंप
गुवाहाटी। पड़ोसी देश म्यांमार के दक्षिण पूर्वी हिस्से में शुक्रवार सुबह 05 बजकर 15 मिनट 38 सेकेंड पर 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
भारतीय सिस्मोलॉजी केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र म्यांमार के दक्षिण पूरी हिस्से में जमीन में 35 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपी सेंटर 22.77 उत्तरी अक्षांश तथा 93.23 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
भूकंप का असर असम समेत समूचे पूर्वोत्तर के साथ ही पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी देखा गया। भूकंप का तेज झटका म्यांमार के साथ बांग्लादेश में भी महसूस किया गया।