इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु
बाली। भारतीय स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने चल रहे इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सिंधु ने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्पेन की क्लारा अज़ुरमेंडी को 17-21, 21-7, 21-12 से शिकस्त दी। यह मुकाबला 47 मिनट तक चला।
सिंधु एक कड़े संघर्ष में पहला सेट 21-17 से हार गईं, लेकिन उन्होंने अगले दो सेट में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
पुरूष एकल वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी। भारतीय युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन केंटो मोमोटा से 13-21, 19-21 से हारकर मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
वहीं, ध्रुव कपिला और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी सुपक जोमकोह और सुपिसारा पावसमप्रान के खिलाफ हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।