बलिया : जान पर खेलकर पुलिसकर्मियों ने बचाया किन्नर का आशियाना
बलिया। नरही थाना के कोरण्टाडीह पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह ने साहसिक रूप से एक किन्नर के घर की आग बुझाई। इसके लिए उन्हें पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
दरअसल, शनिवार की शाम को कोरंटाडीह की रहने वाली सोनी किन्नर के घर में आग लगने की सूचना किसी ने पास ही पुलिस चौकी पर दी। इस सूचना पर चौकी प्रभारी कोरंटाडीह धर्मेंद्र सिंह अपने साथ सिपाही रविन्द्र यादव, धर्मराज और शिवम सोनी के साथ तत्परता से मौके पर पहुंच गए। चौकी इंचार्ज ने अपनी जान की परवाह न करते हुए घर के अंदर प्रवेश कर आग पर काबू पाया। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। जिस वक्त घर में आग लगी किन्नर सोनी घर में नहीं थी। किन्नर ने पुलिस के इस प्रयास को खूब सराहा। वहीं, पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कहा कि पुलिस टीम को इस साहसिक कार्य के लिए पुरस्कृत किया जायेगा।