मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि गुरु, शिष्य के चरित्र एवं भविष्य के निर्माता होते हैं। वे ज्ञान के दीप को प्रज्ज्वलित कर अज्ञानता के तिमिर को हरते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र-निर्माण में निरंतर रत सभी आदरणीय गुरुजन को शत् – शत् नमन है।
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने भी भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन जी समूचे विश्व को विद्यालय और शिक्षा को मानव मस्तिष्क के सदुपयोग का सबसे बड़ा संवाहक मानते थे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय संस्कृति के संवाहक एवं प्रख्यात शिक्षाविद्, पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शत्-शत् नमन है। उन्होंने इस मौके पर देश एवं प्रदेश के समस्त गुरुजन को शुभकामनाएं दी हैं।