यूपी कोर्ट में फायरिंग, विचाराधीन दो कैदी जख्मी
जौनपुर। पहलवान बादल यादव की हत्या के आरोपी दो विचाराधीन कैदियों पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर कोर्ट में दिनदहाड़े हमला किया गया। हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। इस घटना में विचाराधीन कैदी सूर्य प्रकाश और मिथिलेश गिरी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।
हमले के तुरंत बाद, अदालत परिसर में मौजूद वकीलों ने हमलावरों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। फिर पुलिस के हवाले कर दिया। हमलावरों में मृतक पहलवान बादल यादव का भाई श्रवण बताया जा रहा है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।