Trending

100वां इंटरनेशनल मैच खेलकर माइकल ब्रेसवेल ने सेलिब्रेट किया करियर का गर्वपूर्ण पल

भारत के खिलाफ इंदौर में जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे माइकल ब्रेसवेल के ये मैच खास है।

ऐसा इसलिए है, क्योंकि माइकल ब्रेसवेल अपना 100वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। माइकल ब्रेसवेल ने कहा है कि उनको एक भी मैच खेलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब वे 100वां मैच खेल रहे हैं तो ये बहुत ही सम्मान और गर्व वाला पल है। टेस्ट में 10 साल पहले डेब्यू करने वाले माइकल ब्रेसवेल को वनडे क्रिकेट में 2022 में डेब्यू करने का मौका मिला था।

माइकल ब्रेसवेल ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं न्यूजीलैंड के लिए एक बार भी खेलूंगा, इसलिए 100 गेम की शाम को यहां खड़ा होना बहुत खास है। मुझे लगता है कि उनमें से हर गेम एक बड़ी कामयाबी रही है और पक्का ऐसा गेम है जिसे मैं बहुत गर्व के साथ खेलने जाता हूं।”

तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल उनका ये 100वां इंटरनेशनल मैच है। 43वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे माइकल ब्रेसवेल ने 47 टी20 इंटरनेशनल और 10 टेस्ट मैच भी न्यूजीलैंड की टीम के लिए खेले हैं। इस तरह उनके इंटरनेशनल मैचों की संख्या 100 हो गई है।

साभार : गूगल

कप्तान ब्रेसवेल ने अलग-अलग फॉर्मेट में खेलने को लेकर कहा, “हर फॉर्मेट के अपने अलग चैलेंज होते हैं और मुझे लगता है कि शायद एक चीज जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी, क्योंकि मैं छोटा था, वो थी बॉलिंग के मौके जो मुझे मिले।

यह कुछ ऐसा है जिसका मैंने सच में मजा लिया है, अपने गेम को बेहतर बनाने की कोशिश करना और अलग-अलग कंडीशन में बॉलिंग करना समझना।” उन्होंने कहा कि उनका करियर धैर्य और लगन से बना है।

हालांकि, शुरुआत में उनको बहुत कम मौके मिले, लेकिन अब वे न्यूजीलैंड की टीम में लगातार खेल रहे हैं। इसके अलावा कप्तानी से भी उनके करियर में बहुत बदलाव आया है, जिसे वह सम्मान के तौर पर देखते हैं।

ब्रेसवेल टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी टीम में चुने गए हैं। वहां वे प्लेइंग इलेवन में भी जगह बना सकते हैं। भारत और श्रीलंका में वर्ल्ड कप के मैच होने हैं।

Related Articles

Back to top button